May 17, 2025

तिरंगा यात्रा में उमड़े लोग, कहा पाकिस्तान से बदला पूरारामचरित मानस का जिक्र करते हुए कहा

0
Bhilai Durg Times

*जिन्ह मोहिं मारा ते मैं मारे: सुरेंद्र कौशिक*पाकिस्तान को उसके कर्मों का फल ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से मिला _ विधायक गजेंद्र यादवऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना एवं अर्ध सैनिक बलों के जवानों के सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी में दुर्ग में भी ” राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक ” तिरंगा यात्रा दुर्ग के शहीद चौक से प्रारंभ होकर दुर्ग शहर के मुख्य मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक, श्री शिवम माल, पोलसाय पारा चौक, फरिश्ता कंपलेक्स ,इंदिरा मार्केट मोती कंपलेक्स, तहसील ऑफिस के सामने से होते हुए पटेल चौक जाकर संपन्न हुई आयोजित तिरंगा यात्रा में ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, शहर विधायक गजेंद्र यादव ,महापौर अलका बाघमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, उषा टावरी ,चंद्रिका चंद्राकर ,सभापति श्याम शर्मा दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल, एसडीएम हरवंश मिरी,कमिश्नर नगर निगम दुर्ग सुमित अग्रवाल, उपस्थित रहे आयोजित तिरंगा यात्रा में उपस्थित जन समूह के द्वारा भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाए गए साथ ही कार्यक्रम के पश्चात एयर फोर्स से सेवानिवृत्ति श्री नामदेव जी का सम्मान तिरंगा देकर किया गया |जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि इस निर्णायक लड़ाई में भारत की कूटनीति का लोहा भी दुनिया ने माना है। पहलगाम घटना के बाद पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के कुकृत्य की निंदा की और भारत का साथ दिया। हमारी शानदार कूटनीति के चलते पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ गया। हमारे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुनियाभर के राजनीतिज्ञों से चर्चा की। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस तरह से आक्रमण की रणनीति बनाई, उससे शत्रु हक्का बक्का रह गया। इससे पाकिस्तान की सैन्य और कूटनीतिक रणनीति की पोल भी दुनिया के सामने खुल गई और इससे उनके मिलिट्री पावर के झूठे दावों की पोल भी खुल गई। पहलगाम हादसे के बाद से लगातार भारत ने जिस तरह से शत्रु देश पर दबाव डाला, उससे भारत की रणनीतिक कुशलता का परिचय मिलता है|भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि भारत का रिस्पांस हमेशा एक जिम्मेदार राष्ट्र की तरह रहा। हमने सिविलियन ठिकानों पर हमले नहीं किये, जबकि पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह पाकिस्तान ने अपने ड्रोन भारत में भेजे। भारत की प्रतिरक्षा प्रणाली सुदर्शन चक्र ने इन सबको नष्ट कर दिया। भारत की प्रतिक्रिया भी संतुलित रही। एक जिम्मेदार राष्ट्र जिस तरह से नपी-तुली भाषा में बात करता है, उसी भाषा में हमने प्रेसवार्ताओं के माध्यम से अपनी बात रखी, इसके साथ ही हमने पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा मशीन का झूठ भी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। श्री कौशिक ने कहा कि हमारे रणनीतिक रिस्पांस के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहुत अच्छी बात कही। उन्होंने हनुमान जी का उदाहरण दिया जिसके बारे में रामचरितमानस ने लिखा गया है कि जिन्ह मोहिं मारा ते मैं मारे, अर्थात हनुमान जी कहते हैं कि मैंने उन्हीं को मारा, जिन्होंने मुझ पर हमला किया। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का कद एक जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में बढ़ा है। पाकिस्तान पूरी तरह से एक्सपोज हुआ है। यह लड़ाई भारत के युद्ध कौशल का भी यह बड़ा उदाहरण है। इस लड़ाई ने साबित कर दिया कि तकनीक के मामले में भारत बहुत अग्रणी है। श्री कौशिक ने कहा कि जहां पाकिस्तान में राजनीतिक दलों में मतभेद रहे, भारत में पूरी तरह से एकजुटता दिखी। सर्वदलीय बैठक बुलाई गई और सबसे विचार-विमर्श किया गया। इस सफलता के पीछे देश की जनता का बड़ा योगदान है। सभी देशवासियों ने सरकार और सेना की भरपूर हौसलाअफजाई की। पूरे घटनाक्रम ने साबित किया है कि भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में बढ़ रहा है और अब कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती।विधायक गजेंद्र यादव ने कहा सभी देशों ने माना है कि निर्णय लेने की क्षमता किस प्रकार होती है भारत से सीखना चाहिए। पहलगाम में जिस तरीके से पाकिस्तान से आकर कुछ आतंकवादियों ने एक बहुत ही कायराना हरकत की, हमारे देश की विभिन्न प्रांतो से पहुंचे निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा, उसका परिणाम पाकिस्तान को भोगना पड़ा। प्रधानमंत्री ने एक साहसिक निर्णय लिया। रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और विदेश मंत्री ने मिलकर यह निर्णय लिया कि अब समय आ गया है कि आतंकवादी संगठनों पर और इनको ठिकानों पर घुसकर प्रहार किया जाए। हमारी 26 बहनों के साथ माथे का सिंदूर पोंछने का दुस्साहस आतंकवादियों ने किया था। पाकिस्तान के अंदर घुसकर उन आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने का काम किया है। इसके लिए हम सब देश की तीनों सेनाओं का बहुत-बहुत अभिनंदन करतेह हैं। जिस तरीके से हमारे देश ने पहले कितनी आतंकवादी घटनाओं को ऐसे ही सह लिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन कि उन्होंने यह निर्णय लिया। यह नया भारत है, अब इस तरीके की घटनाओं को नहीं सहने वाला और उसके बाद सेना को फ्री हैंड दे दिया गया। तीनों सेनाओं ने अपने साहस व शौर्य का परिचय दिया और रातो-रात नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पूरी दुनिया ने इस बात को देखा है पाकिस्तान से ड्रोन भेजा गया, एक को भी देश में फूटने नहीं दिया गया। हमारे देश की सेना ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि हमारे देश की तरफ कोई भी आँख उठाकर देखेगा तो ऐसे ही सबको बहुत मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।महापौर अलका बाघमार ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से पाकिस्तान को यह संदेश है अगर तुम हाथ उठाओगे तो तुम्हारे हाथ काटने की ताकत हममें है, अगर तुम गोली चलाओगे तो हम गोला दागेंगे और तुमको समाप्त कर देंगे। ऐसी सेना को यह छत्तीसगढ़ संदेश देना चाहता है। तिरंगे की आन बान शान के लिए दुर्ग शहर वशी भी देश की सेना के साथ है। दुर्ग शहर वासी प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ है। हम सब प्रधानमंत्री श्री मोदी को कहना चाहते हैं कि अगर पाकिस्तान मारकाट करेगा तो पाकिस्तान का नाम इस धरती से समाप्त हो जाना चाहिए। हम सब आपके साथ है। हम देश की सेना को उसके साहस और उत्साह के लिए बधाई देते हैं, उनका मनोबल बढ़ाते हैं।राजेंद्र कुमार पाध्ये, विनायक नातू, अरविंदर खुराना, दीपक चोपड़ा ,आशीष निमजे, नीलेश अग्रवाल मनोज सोनी अनूप सोनी दिनेश देवांगन राजा महोबिया रजनीश श्रीवास्तव नारायण दत्त तिवारी जितेंद्र सिंह राजपूत विनय महोबिया शिव चंद्राकर अजय तिवारी मनोज अग्रवाल संतोष सोनी रजा खोखर कमलेश फेकर, मनमोहन शर्मा, बंटी चौहान ,कौशल साहू, राजू जंघेल, अनुपम साहू, लिकेश्वर देशमुख, धर्मेंद्र सिंन्हा,रोहित राजपूत, सरिता मिश्रा देवनारायण चंद्राकर, मनीष साहू ज्ञानेश्वर ताम्रकार,राकेश पांडेय, लुकेश बघेल ,कुमुद बघेल, बानी सोनी ,गायत्री वर्मा, राहुल पंडित, रितेश शर्मा ,राहुल दीवान, अनिकेत यादव ,विक्रम ठाकुर, कृष्ण निर्मलकर ,गायत्री वर्मा, अमित पटेल, मनोज सोनी उमा भारती साहू ,रेखा चंद्राकर, मौसमी ताम्रकार, झरना वर्मा, श्वेता कनौजिया, श्वेता बक्शी, विद्या नामदेव ,शशि रायजादा, अनिल शुक्ला, अनिल यादव, भास्कर तिवारी कुंदन साहू सुरेश दीक्षित नवीन साहू सरिता चंद्राकर विनोद चंद्राकर मनीष कोठारी नम्रता बंसोड़ उमेश गिरी गोस्वामी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी स्काउट गाइड रेड क्रॉस के सदस्य सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?