May 17, 2025

लोकसभा के पाटन विधानसभा मे ग्राम पंचायत पतोरा मे आयोजित “तिरंगा यात्रा”मे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतोरा में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित इस अवसर मे जनपद अध्यक्ष श्री मती कीर्ति नायक जी ,

0
Bhilai Durg Times

आपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों के शौर्य और पराक्रम के शान में छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में दिनांक 17 मई 2025 दिन शनिवार को दुर्ग लोकसभा के पाटन विधानसभा मे ग्राम पंचायत पतोरा मे आयोजित “तिरंगा यात्रा”मे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतोरा में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित इस अवसर मे जनपद अध्यक्ष श्री मती कीर्ति नायक जी , जनपद सदस्य प्रणव शर्मा जी पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मति हर्षालोकमणी चंद्राकर जी ,सरपंच भुनेश्वर साहू, उपसरपंच देवचरण कौशल, टीकाराम देवांगन, राजेंन्द्र वर्मा, चोवा साहू, शशिकांत, जनपद सदस्य चन्द्रिका चित्रसेन कलियारी, मेहटर महिलांगे भिखाम देवांगन, पूरण साहू, ओमप्रकाश साहू, प्रेमलता साहू, प्रेमिन साहू, महेंद्र साहू सचिव, खेमलाल साहु जी लोकमणी चंद्राकर जी राजा पाठक जी सहित ग्राम पंचायत पतोरा के सम्मानित ग्रामवासी अत्यधिक संख्या मे उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?