आम जनमानस की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा — गजेंद्र यादव
बरसते पानी में शहर की समस्याओं को दूर करने विधायक गजेंद्र यादव ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा
दुर्ग. शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर दुर्ग शहर के नवनिर्वाचित विधायक गजेंद्र यादव ने बरसते पानी में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और आम जनमानस की पीड़ा को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया सुबह उपस्थित अधिकारी एवं समर्थकों के साथ मितान चौक से पोटिया तक रोड निर्माण जो आम जनमानस को आवागमन के लिए सुविधा प्राप्त हो उसके लिए उपस्थित अधिकारियों को सर्वे कार्य प्रारंभ करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया, बघेरा के पास स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी रोड जो नेशनल हाईवे से जुड़ता है उसे 15 दिन के अंदर उपस्थित अधिकारियों को काम शुरू करने का निर्देश दिया, वार्ड क्रमांक 56 बघेरा आम जनमानस के मानसा के अनुरूप एवं वार्ड के पार्षद के द्वारा पुल निर्माण के लिए आग्रह किया गया जिसे स्वीकार करते हुए पुल निर्माण हेतु आवश्यक कार्य संपूर्ण जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, वार्ड क्रमांक 1 में भाजपा पार्षद दल से मुलाकत के दौरान पार्षद दल के द्वारा पट्टा वितरण की मांग की गई उपस्थित एसडीएम पट्टा वितरण जल्द से जल्द शुरू करने का आवश्यक निर्देश दिया, चंडी चौक मार्ग को सुगम बनाने हेतु आसपास के पार्षदों की उपस्थिति में सर्वे करने के पश्चात जल्द से जल्द आम जनमानस को इसकी सुविधा के अनुरूप आवागमन प्राप्त हो इसीलिए हेतु उपस्थित अधिकारियों को कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा, नयागंज मंडी के बाजू से जयंती नगर नगर तक रोड निर्माण प्रारंभ करने का निर्देश दिया उरला जयंती नगर वासियों के लिए नेशनल हाईवे से पक्की सड़क निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने के लिए निर्देश दिया साथ ही साथ ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में सर्वे कर सूर्या होटल से ग्रीन चौक तक नवीन पुल निर्माण हेतु आवश्यक शुरुआती करवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया तथा पुराने पुल के ऊपर तत्काल डामरीकरण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया इस दौरान नगर निगम कमिश्नर चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी रावटे, नगर पुलिस अधीक्षक चंद्रा, पीडब्ल्यूडी विभाग से अशोक श्रीवास, एसडीओ ओगरे, नगर निगम ईई ठाकुर, उपस्थित रहे
निरीक्षण के दौरान विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि विगत 10 वर्षों से दुर्ग शहर अपनी विकास की बाट जोह रहा था पर अब दुर्ग शहर की जनता अपने शहर को एक नए स्वरूप में बदलते हुए देखेगी लगातार मेरा प्रयास रहेगा की नई-नई विकास कार्यों के संरचनाओं के आधार पर दुर्ग की पहचान समूचे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में हो दुर्ग शहर के प्रत्येक आम जनमानस की पीड़ा मेरी पीड़ा है और इस पीड़ा को दूर करना ही मेरी प्राथमिकता होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के जो सोपान हमारा देश प्राप्त कर रहा है अब हमारा दुर्ग भी प्राप्त करेगा आने वाले समय में आम जनमानस की मनसा और उनसे राय शुमारी के पश्चात शहर को पहचान प्राप्त हो उसके लिए भी प्रयास शुरू किए जाएंगे विभिन्न क्षेत्रों के दौर में समस्याओं से रूबरू होने के पश्चात उनके निदान के लिए भी जल्द से जल्द अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्य को पूर्ण करने को कहा हम सब का एक ही सपना सुघ्घर दुर्ग हो अपना
पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, काशीराम कोसरे, शेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर ,गायत्री साहू ,लिना दिनेश देवांगन, कुमारी साहू ,मनीष साहू, चमेली साहू ,अजीत वेध, शिवेंद्र परिहार, मीना सिंह, अरुण सिंह ,कमल देवांगन, विजय ताम्रकार, श्याम शर्मा, सत्यम शर्मा ,निशिकांत मिश्रा, पप्पू त्रिपाठी, धर्मेंद्र यादव, दिलीप साहू, मन्नू साहू, मौसमी ताम्रकार ,कन्हैया देवांगन, बंटी चौहान, उपस्थित रहे