श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 2100 दीपों से जगमगा उठा आदित्य नगर पटरी पार हनुमान मंदिर, देखिए महा आरती का वीडियो – आनंद तिवारी
आरंभ है सेवा समिति द्वारा *श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 2100 दीपों से जगमगा उठा आदित्य नगर पटरी पार हनुमान मंदिर, विराट रूप में महोत्सव मनाया गया। भारी संख्या में पहुंचे भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा दीपक प्रज्वलित किए गए। इसके पश्चात महा आरती भी मंदिर परिसर में की गई। कई घंटे तक जमकर रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की गई जो आकर्षण का केंद्र रही। पूजा अर्चना एवं महा आरती के पश्चात उपस्थित भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं को महाभंडारा का प्रसाद भी वितरित किया गया।
आरंभ है सेवा समिति के प्रमुख आनंद तिवारी एवं वहा के आधार गणेश उत्सव समिती के सदस्यों ने बताया कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश ही नहीं विदेश में भी उत्साह का माहौल था। ऐसे में आरंभ है सेवा समिति भी कहीं पीछे नहीं रही।
इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के आंनद तिवारी, शुभम् दिवेदी, शुभम मांडवी, प्रदिप, ऋषभ, पियुष, कोमल, आयुष, मोनिश, नितिन, राज, अंशुल, अमन, मोनू, वैभव,नयन,शशांक, राजा, श्याम, अज्जू, ऋषि, आदि एव समस्त पटरी पार परिवार शामिल रहा ।