विकसित भारत बनाने,युवा खुद नशा के खिलाफ सत्याग्रह करें-मनोज ठाकरे(महात्मा गांधी के76वे शहादत दिवस का आयोजन ,भिलाई में हुआ)
संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की76वे पुण्यतिथि के अवसर पर बापू को याद कर श्रद्धांजलि दी गई
महात्मा गांधी जी के 76 में शायद दिवस पर आज महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आज दुर्ग भिलाई इकाई के द्वारा टाउनशिप स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर के परिसर में महात्मा गांधी के प्रतिमा एवं तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभिन्न श्रद्धांजलि देखकर बापू को याद किया गया उक्त आशय की जानकारी संगठन के प्रदेश रचनात्मक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोहर ठाकरे ने बताया प्रतिवर्ष बापू की जयंती एवं शहादत दिवस को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच मनाता है और साथ ही अनेक रचनात्मक कार्य भी करते हैं जैसे नशा विरुद्ध अभियान पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए पीपल बरगद नेम रोपण का अभियान साथ ही अनेक मानव हित में कार्य भी किए जाते हैं आज छत्तीसगढ़ के अलावा 12 राज्यों में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अर्जुन वार के कुशल मार्गदर्शन में अनेक आयोजन बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जा रहे हैं आज बापू की शहादत दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों ने बापू को नमन किया और सामूहिक रूप से ओम का उच्चारण कर 2 मिनट का मोन,नमन, बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए किया इस अवसर पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के प्रदेश के अध्यक्ष दिनेश पटेल जी ने अपने उद्बोधन ने कहा महात्मा गांधी को अपना नश्वर देह त्यागने साथ दशक से ज्यादा बीत चुके हैं इसके बावजूद आज भी बापू दुनिया में सबसे प्रभावशाली शख्सियत है अहिंसावादी गांधी के इस शख्सियत और दुनिया भर में स्वीकार्यता के मध्य नजर नई पीढ़ी के लिए आज भी जिज्ञासा का विषय है इस अवसर पर डॉक्टर गणेश पांडे के साथ-साथ पदाधिकारी ने भी संबोधित किया आयोजन के अंत में रचनात्मक प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा आजादी के सात दक्षक बाद भी देश के अनेक विषयों से और चुनौतियों से जुड़े रहा जिसका सर्वाधिक असर युवाओं में परीक्षित हो रहा है युवा खुद नशा के खिलाफ आगे आए भारत का युवा आबादी के बिहार में भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र है युवाओं से ही राष्ट्र और समाज का निर्माण होता है गांधी जी युवाओं के सबसे बड़े मोटिवेशनल गुरु पथ प्रदर्शक थे लिए हम सब युवाओं के लिए नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर वर्ष 2024 को विकसित भारत बनाने के लिए देश का युवा नशा मुक्त भारत बनाने के लिए सत्याग्रह करें इस अवसर पर डॉक्टर गणेश पांडे नाडी वैद, मनोज ठाकरे दिनेश पटेल फौजी अरुण सावरकर प्रशांत क्षीरसागर मनोज सोनी नोहर सिंह गजेंद्र, राजेश्वर राव पी राजा अनिल केसरवानी मनोज सोनी खेमराज साहू दीपू वर्मा रवि सोनी बालू राम वर्मा दीपेश वर्मा, लक्ष्मीकांत शिर्के कल्याणी ठाकुर राजू लाल राजेश्वर राय , के अलावा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के सदस्य एवं गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे