थाना उतई की त्वरित कार्यवाही
चरोदा के आरोपियों ने महकाखुर्द थाना उतई क्षेत्र में घटना को दिया अंजाम
लूट के आरोपियों एवं अपचारी किशोरों को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार
लूट के आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मोबाईल फोन, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिल की गई बरामद
घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रूपेश कुमार देशलहरे पिता सुनील कुमार देशलहरे उम्र 23 साल निवासी तालपुरी भी ब्लॉक मिलाई बाना नेवई जिल्ला दुर्ग ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी चोला मण्डलम कपनी भी ऑफिस में दो पहिया वाहन सेल्समैन का काम करता है. अपने गोटर सायकिल से रानीत एप जागगाय (एम) गया था जहां से अपना काम कर वापस अपने निवास तालपुरी जा रहा था कि ग्राम पंचायत महकार्य के पास पहुंचा था तभी यात्रि करीबन 11.30 बजे के बीच 02 मोटर सायकिल में 14 लोग अचानक तेजी से आकन प्रार्थी को मोटर सायकिल के सामने खड़े कर उनमे से एक उतरकर प्रार्थी के पास आकर बोला कि जिना यासा मोबाईल है, हमें वो नहीं तो जान से खतम कर देगे, उनकी धमकी से प्रारया और वीचारों अर्थी को पकडकर सभी ने मिलकर मोबाईलपर्स की पर्स में नगद 10,000 रु. आधार कार्ड यूको बैंक और ओवरसीज बैंक का एटीएम एवं चोला फलम लिने रोल्स लिमिटेडका विटिंग कार्डात आरोपियों द्वारा लूट लिया है. घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 211/2024 भाव 309 (4) भारतीय नाय संहिता 2023 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शुक्ला अतिरिका पुलिस देवका सिरमौर एवं SDOP नहींदय पहन पाटन श्री आशीष कुमार बधीर के द्वारा प्रकनाय की महाাণীগ) श्री गमीरता की देखते। थाना प्रभारी उलाई को प्रकरण को आरोपियों की तत्काल पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश जागी किये गये एप बाटोपियों की चर पकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपियों की पता तलाश के दौरान उतई पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से ग्राम महकार्य में लूट की बरवात घटित करने वाले आरोपियों के संबध में सूचना प्राप्त हुई कि जला करदात् बरोदा के युवकों द्वारा भटित की गई है। सूचना की पुष्टि हेतु तत्काल संदेहियों के निवास सदा में पेराबंदी कर 01. युवराज शिवारे पिता रामखिलावन शिवारे उम्र 10 साल पता वावर रोड नटठी के पास चौदा बाना मिलाई जिता दुर्ग 57 2 मुकुल कुमार यादव पिता श्रवण कुमार मादम उम्र 10 साल पहाता बरीया बस्तीदा कमल नाथायण चौक थाना मिलाई २७ जना दुर्ग एवं अन्य 02 अपचारी किशोर को अनिता में लेकर कटाई से करने पर चारों ने घटना11.30 बजे ग्राम महकारसूर्य में प्रार्थी के साथ लूट की वारदात घटित करना स्वीकार किये। आरोपियों एव अपयानी किशोर को घटना में प्रयुका मोटर सायकल बजाज पल्लरन की जी 07 सी क्यू 1080, एवं मो.सा. स्पजेडर में सीजी 07 एस डी 7627, पार्थी से जूटा गया औधी कंपनी का मोबाइल नगदी रकम 7000रुका आधार और 02 एटीएम कार्यविजिटिंग कार्ड मला कीमती कहीबन 1.77,000 रु० को जप्त किया गया। मामले की वियना कम में आरोपियों एवं अपचारी किशोरी के विरुद्ध समय संकलित कर मामले की विवेचना से अपराध सबूत पारी जाने से आरोपीगण एवं अपचारी किशोरी कीरा में विवितरित किया गया है एवं नासिकभर जेल भेजा गया। को देखत
उनछ रामस्त कार्यवाही में बाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहु राजकुमार देशमुख, अश्वनी कुमार, प्रधान आधक हेमन्ना बदेल, पुलती विझेकर, आखाक विजय कुर्रे, भूपेन्द्रसागर शिखरमदट