November 25, 2024

नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बडी कार्यवाही मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बरामद

0
Bhilai Durg Times
         पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग  रेज श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंद राठौर , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान ‘‘जिओ खुलकर के तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है व संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी कि इसी क्रम में दिनांक 14.07.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि बीआरपी चौक मौहारी मरोदा में एक व्यक्ति काले रंग का बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर दुर्ग जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी नेवई के निर्देशन में टीम गठित कर वरि0 अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौके पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम रोशन स्टारली पिता एस एस स्टारली उम्र 26 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14 सडक 03 कृपाल नगर कोहका चौक स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग का होना बताया जिसका गवाहो के समक्ष तलाशी लेने पर काले रंग के बैग के अंदर रखे सफेद रंग की पॉलीथीन में 3.552 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। उक्त गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज व लायसेंस पेश करने कहा गया जो कोई कागजात नहीं होना लेखकर दिया है। आरोपी का कृत्य धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी कायम कर हमराह स्टाफ, गवाहन माल मुल्जिम के थाना आकर असल नंबरी अपराध कायम किया गया । आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं। 
               इस कार्यवाही में निरी0 आनंद शुक्ला, उनि खगेन्द्र पठोर, सउनि नरेन्द्र सिंह राजपूत,  आरक्षक पन्ने लाल, अजित यादव, विकास शर्मा, लक्ष्मीनारायण, का सराहनीय योगदान रहा।

थाना नेवई
अपराध क्रमांक 221/2024 धारा 20(ख) नारको एक्ट
नाम आरोपी – रोशन स्टारली पिता एस एस स्टारली उम्र 26 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14 सडक 03 कृपाल नगर कोहका चौक स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग
जप्त पदार्थ मादक पदार्थ गांजा 3.552 किलोग्राम कीमती 24500 रू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?