November 22, 2024

भिलाई में करगिल विजय दिवस का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ नीता डेनियल के मार्गदर्शन में किया गया।

0
Bhilai Durg Times

आज दिनाँक 26जुलाई 2024 को इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में करगिल विजय दिवस का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ नीता डेनियल के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन NCC प्रभारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने किया । कार्यक्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश शर्मा ने करगिल में हुए शहीदों को नमन कर करगिल युद्ध के बारे में जानकारी देते हुए कहा – कठिन परिस्थितियों में भी अपने अदम साहस और बहादुरी से विजय दिलाया l साथ ही तीनों सेनाओं ने अपने- अपने स्तर पर ऑपरेशन चलाया जिससे घुसपैठियों को भागने पर मजबूर कर दिया इत्यादि जानकारी विस्तार से दी।


प्रभारी प्राचार्य डॉ नीता डेनियल ने जानकारी देते हुए कहा – भारत के तीनों सेनाओं ने अपनी अदम्य साहस और बलिदान से विजय दिलाया l वायुसेना के फ्लाईट लेफ्टिनेंट के. नचिकेता, स्क्वॉड्रन लीडर अजय आहूजा ने मिग – 21 मिग – 27 जहाज से दुश्मनों पर अटैक किया l इस ऑपरेशन में लगभग 527 वीर सपूतों ने बलिदान दिए उसमें से 4 सैनिकों को परमवीर, 8 को महावीर, 51 को वीरचक्र से नवाजा गया इत्यादि जानकारी विस्तार से दी l पश्चात करगिल युद्ध के वीडियो क्लिप का प्रदर्शन किया गया l कार्यक्रम के अंत में समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों और छात्र छात्राओं को पंच प्राण की शपथ दिलाई l कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , क्रीड़ाधिकारी,कर्मचारी , बड़ी संख्या में एन.सी.सी. कैडेट, एन.एस. एस. स्वयंसेवक तथा छात्र – छात्राएं उपस्थित थे l


कार्यक्रम के अंत में NSS प्रभारी श्री सुरेश ठाकुर ने समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र, छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?