November 21, 2024

2.800 किलोग्राम मादक द्रव्य गांजा कीमती लगभग 20,000/रू. बरामद आरोपी गिरफ्तार

0
Bhilai Durg Times

> नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही> एक युद्ध नशा के विरूद्ध ‘संकल्प” अभियान के तहत की गई कार्यवाही > 2.800 किलोग्राम मादक द्रव्य गांजा कीमती लगभग 20,000/रू. बरामद आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थ मादक द्रव्य गांजा बिक्री कर नशा का व्यापार करने वाले व्यक्ति के विरुध्द कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक आनंद शुक्ला एवं टीम द्वारा क्षेत्र को नशा मुक्त करने हेतु पृथक से टीम तैयार किया गया कि पूर्व में अवैध गाजा बिक्री करने वालो पर निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि नेवई शमशान घाट प्रतिक्षालय के पास एक व्यक्ति काले रंग के बैग में गांजा रखकर दुर्ग से उतई जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। प्राप्त मुखबीर की सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही किया गया, मुखबीर के बताये स्थान पर एक व्यक्ति काले रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम गोविन्द सिंह परिहार पिता लाखन सिंह परिहार उम्र 29 सन साकिन समता कालोनी रामकुण्ड गंगाराम नगर रायपुर थाना आजाद चौक जिल्ला रामपुर (छ.ग.) रहने वाला बताया, गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर काले रंग के बैंग अंदर सफेद झिल्ली में माइक द्रव्य गांजा मिला जिसका वजन करीबन 2.000 किलोग्राम कीमती 20,000/रू, मिला है, जिसे सुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य पारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही की जा रहीइस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई आनंद शुक्ला, सउनि सुरेन्द्र तारम, सउनि रामचंद्र कवर, आरक्षक विकास शर्मा, संतोष कोमा, लक्ष्मीनारायण, संजय निर्मलकर, हेमशंकर साहू, छत्रपाल वर्मा, चितरंजन देवांगन कर सराहनीय योगदान रहा।थाना नेवईअप० क. 268/2024धारा 20(3) एनडीपीएस एक्टगिरफ्तार आरोपी गोविंद सिंह परिहार पिता लाखन सिंह परिहार उम्र 29 वर्ष, साकिन समता कालोनी रामकुंड गंगाराम नगर रायपुर, थाना आजाद चौक जिला रायपुर (छ.ग.)मशरूका मादक पदार्थ गांजा वजन करीबन 2.000 किलोग्राम कीमती 20.000/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?