ऐसे ठगों से रहें सावधान : शातिर ठगों ने दुर्ग, भिलाई और बस्तर में की ढाई करोड़ की ठगी, दुबई से जुड़ा है कारोबार

जगदलपुर। शेयर बाजार में पैसे लगवाकर देश के कई राज्यों में करीब 6 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को बस्तर पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। ठगों ने बस्तर, ९ दुर्ग और Q भिलाई के कुछ लोगों से करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी की है। शातिरों का सारा कारोबार दुबई से चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर के एक शख्स से 26 लाख 30 हजार रुपए की ठगी हुई थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरु की। जगदलपुर के सेतराम साहू ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट से रिलेटेड एक विज्ञापन देखा था, जिसके माध्यम से TPGAMC STOCK BUSINESS SCHOOLD-109 नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ा। इसके बाद शेयर बाजार में पैसे लगाकर हाई रिटर्न देने का दावा किया गया था। साथ ही निवेश के बाद कभी भी पैसे निकालने की बात कही गई थी।मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर ठगे लाखों रुपएमोबाइल में एप डाउनलोड कराकर ठगे लाखों रुपए
सेतराम साहू ने बताया कि मोबाइल में ऐप्लीकेशन TPG MF डाउनलोड करने कहा गया था। इसके बाद अकाउंट क्रिएट करवाया गया, फिर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने कहा गया। अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 26 लाख 30 रुपए का फर्जी निवेश कराकर ठगी की गई। पीड़ित ने बताया कि जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो वह थाने पहुंचा। पीड़ित की शिकायत के बाद बोधघाट पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने बैंक खाता, कंपनी का डाटा, मोबाइल नंबर समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट ट्रैक किया।
आरोपीजांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठग गुजरात में मौजूद हैं, जिसके बाद अफसरों ने जवानों की एक टीम बनाई और गुजरात रवाना किया। सूरत, जामनगर से पुलिस ने यज्ञेश प्रवीण भाई (25), महेंद्र भीखू भाई (29), घनश्याम भाई भगवान भाई नरोला (33) और अजरिया अभिषेक जयंती भाई (26) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई और बस्तर इन तीन जगहों से कुल 2 करोड़ 39 लाख 20 हजार 657 रुपए की ठगी की है, जबकि देश के अलग- अलग हिस्सों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर कुल 6 करोड़ रुपए ठगे हैं।
सूरत-जामनगर से पकड़े गए ये आरोपीजांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठग गुजरात में मौजूद हैं, जिसके बाद अफसरों ने जवानों की एक टीम बनाई और गुजरात रवाना किया। सूरत, जामनगर से पुलिस ने यज्ञेश प्रवीण भाई (25), महेंद्र भीखू भाई (29), घनश्याम भाई भगवान भाई नरोला (33) और अजरिया अभिषेक जयंती भाई (26) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई और बस्तर इन तीन जगहों से कुल 2 करोड़ 39 लाख 20 हजार 657 रुपए की ठगी की है, जबकि देश के अलग- अलग हिस्सों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर कुल 6 करोड़ रुपए ठगे हैं। इनका मुख्य नेटवर्क दुबई से संचालित है।<
