November 21, 2024

थाना नेवई दिनांक 18.09.2024 नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बडी कार्यवाही ‘‘एक युद्ध नषे के विरूद्ध‘‘ नशा मुक्ति अभियान के तहत की गईकार्यवाही अवैध प्रतिबंधित कोडिन युक्त सीरप कोड्रिल टी औरप्लानोकफ बरामद आरोपी गिरफ्तार

0
Bhilai Durg Times
          मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला दुर्ग में नशा के खिलाफ चलाये जा रहे एक युद्ध नशे के विरूद्ध में दुर्ग पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्र स्कुल, कॉलेज, बाजार रेल्वे स्टेशन व ऐसे स्थान जहां पर आम जनता के बीच नशेडियों द्वारा नशा कि जाने वाली सामग्री का इस्तेमाल करते हुये अवैध तरिके से नशा करना एवं नाबालिक बच्चों को नशे के क्षेत्र में इस्तमाल करना जैसी सूचनायें समय समय पर मिलते रहती है जिसे गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा एक बडा अभियान के माध्यम से दुर्ग जिले के समस्त अधिकारियों द्वारा नषा सामग्री खरीद फरोख्त करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर के निर्देषन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाष तिवारी के मार्गदर्षन में थाना नेवई क्षेत्र में अवैध रूप से नषीले पदार्थ मादक द्रव्य कोडिन युक्त सीरप के विरूध्द कार्यवाही करने अभियान चलाया जा रहा था जिसके परिपालन में नशा मुक्त करने हेतु पृथक से टीम तैयार किया गया कि पूर्व में अवैध पदार्थ मादक द्रव्य कोडिन युक्त सीरप बिक्री करने वालो पर निगाह रखी जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिली कि न्यु कृतिका मेडिकल स्टोर्स का संचालक अनिल सिंह द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक औषधि सीरप कि बिक्री कर रहा है एवं घर दुकान में छुपाकर रखा है प्राप्त मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर रेड कार्यवाही किया गया, मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर आरोपी अनिल सिंह के घर एवं दुकान में पता तलाष किया गया जो मादक औषधि सीरप मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम अनिल सिंह पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद सिंह उम्र 44 वर्ष पता आजाद मार्केट रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग. का रहने वाला बताया, गवाहों के समक्ष तलाषी लेने पर कमरे के एक स्टील ड्रम के अंदर एक गुलाबी रंग के प्लास्टिक झिल्ली में रखा 12 नग प्रतिबंधित सीरप मिला 09 नग अवैध प्रतिबंधित कोडिन युक्त सीरप कोड्रिल टी और 03 नग प्लानोकफ मिला प्रत्येक में 100एमएल सीरप सील बंद था कुल मात्रा 1200 एमएल तथा जुमला कीमती 1860 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही हैं। 
    इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई आनंद शुक्ला, उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि रामचंद्र कंवर, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, संतोष कोमा, लक्ष्मीनारायण, हेमषंकर साहू, छत्रपाल वर्मा, चितरंजन देवांगन,  महिला आर. बिन्दु भाले, पूजा सोनकर का सराहनीय योगदान रहा।

थाना अप0 क्रमांक धारा गिरफ्तार आरोपीगण मशरूका
नेवई 275/2024 8, 21 (सी)
एनडीपीएस एक्ट अनिल सिंह पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद सिंह उम्र 44 वर्ष पता आजाद मार्केट रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग. 12 नग प्रतिबंधित सीरप 09 कोड्रिल टी और 03 नग प्लानोकफ प्रत्येक में 100 डस् सीरप कुल मात्रा 1200 डस् जुमला कीमती 1860 रूपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?