November 21, 2024

पुलिस ने मौके पर घेरा-बंदी कर 02 आरोपी को किया गिरफ्तार, > आरोपियों के कब्जे से 41 पौवा देशी शोले मसाला मदिरा जप्त,

0
Bhilai Durg Times

अवैध शराब के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही,

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन के निर्देशन में एवं बाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् मुखबीरी सूबना मिली कि हनुमान मंदिर के पास हरनाबांधा दुर्ग में कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने पास रखकर बेच रहे है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे नाम पत्ता पूछने पर अपना नाम 01. श्रीमती भारती कंडरा पति मुकेश कंडरा उम्र 35 साल, 02. मुकेश कंडरा पिता राजकुमार कंडरा उम्र 38 साल दोनी निवासी हनुमान मंदिर के पास हरनाबांचा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग बताया जिनके कब्जे से देशी शोले मशाला देशी मदिरा 41 पौव्या प्रत्येक में 180-180 एमएल क्षमता वाली कोच की शीशी में देशी शोले मजाला देशी मदिरा जैसा तरल द्रव्य भरा हुआ कुल 7.380 बल्क लीटर कीमती करीब 4510/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 499/2024, भारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक श्री विजय कुमार यादव, प्र.आर. शाहिद खान, आरक्षक गजेन्द्र यादव म.आर. अनिता भास्कर की भूमिका रही।

आरोपीः- 01. श्रीमती भारती कंडरा पति मुकेश कंडरा उम्र 35 साल, 02. मुकेश कंडरा पिता राजकुमार कंडरा उम्र 38 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास हरनाबांचा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?