November 21, 2024

बाना पाटन में दर्ज अपराध में देशी तस्करी का मुख्य अभियुक्त गिरफतार मवेशी को ट्रक में भरकर ले जाने वाले मुख्य करार आरोपी गिरफ्तार।

0
Bhilai Durg Times

मवेशी तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना पाटन में अपराध क्रमांक 160/2024 थारा 4,6,10 ७.ग. कृषिक परिरक्षण अधिनियम धारा 11 (थ) पशु कुराता अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया था विवेचना के दौरान 03 अभियुका को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। ग्राम पुण्डा कार्य सउस में वाहन में मवेशियों को कल्ल थाने ले जाने की तैयारी की गई थी जिसने कार्यवाही की गई थी जिसने 23 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये थे जिसमें आज अग्रिम कार्यवाही करते हुए मुख्य फरार अभियुक्त संजय गिरी गोस्वामी को गिरफतार किया गया कि अभियुक्त संजय गिरी गोस्वामी के विरुद्ध गए मई 2024 में थाना जाई में मवेशी तस्करी के मामले में अपराध पंजीबद्ध किये गये थे। इसके अलावा पूर्व में भी आरोपी के विरुद्ध जिला बालीय एवं गुरदेती ने इसके विरुद्ध मवेशी तस्करी के मामले में अपराध पंजीबद्ध थे। मुख्य अभियुका संजय गिरी गोस्वामी थाना पाटन में अपराध पंजीब होने के दिनांक के बाद से लगातार करार पल रखा था। जिसकी पाहासानी हेतु टीमें लगाई गई थी टीम के व्बारा आरोपी की गिरफतार किया गया। प्रकरण में आरोपी की व्दारा उपयोग किये गये दो वाहन बोलेंगे सीजी 07 बीएल 1354 बीम कलर का जिसमें आरोपी के बारा रोड क्रितपर किया जाता था एवं वाहन बोलेरो पिकल सीजी 07. बीबी 6396 में पुन पुग कर मवेशियों को खरीद कर अपने मुण्डा पार्ग हाउस में जमा करता था जिसे किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय वेश कर न्यायिक रिमांड पर नेत दाखिल किया गया है। प्रकरण में पूर्व से आरोपी गिरफतार है। जिसमें मुख्य आरोपी संजय गिरी गोस्वामी है। इसके अलावा अन्य आरोपीयों की पतासाजी जारी है। अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु टीने रवाना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?