February 23, 2025

निरंकारी मिशन का एक और स्व र्णिम कदमशिवनाथ नदी की सफाईपानी प्रकृति का अमूल्य उपहार, जिसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी

0
Bhilai Durg Times


प्रकृति की शुद्धता व मानवता के उत्थान की ओर

  • सतपाल सैनी

दुर्ग 23 फरवरी, 2025:- परम वंदनीय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से 23 फरवरी 2025 की स्वर्णिम प्रभात एक नवीन जागृति एवं सेवा के दिव्य प्रकाश का संदेश लेकर आई जिसके अंतर्गत ‘अमृत प्रोजेक्ट’ के ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के तीसरे चरण का आयोजन विश्वभर में हुआ।


इसी कड़ी में आज शिवनाथ नदी के महमरा घाट में वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
ब्रांच दुर्ग संयोजक श्री सतपाल सैनी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिवनाथ नदी में आयोजित हुई ‘अमृत प्रोजेक्ट’ परियोजना के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। युवाओं की विशेष भागीदारी इस अभियान का प्रमुख आधार रही। उन्होंने यह भी सूचित किया कि यह मुहिम जिले के अन्य स्थान जामुल व ओडरसकरी में विभिन्न घाटों व जल स्रोतों की सफाई की गई।


यह दृश्य केवल प्राकृतिक स्वच्छता तक सीमित न रहकर, अंतर्मन को निर्मल और पवित्र करने की एक आध्यात्मिक यात्रा का सुंदर प्रतीक बन गया। प्रत्येक श्रद्धालु की समर्पित उपस्थिति इस बात का प्रमाण थी कि जब प्रेम, सेवा और समरसता का दिव्य संगम होता है, तब प्रकृति भी नवजीवन का अनुभव करती है।


सतगुरु माता जी ने कहा कि जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि पानी अमृत समान है, जिसे प्रकृति ने हमें जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपहार के रूप में प्रदान किया है। इसकी स्वच्छता और संरक्षण केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी स्वाभाविक आदत होनी चाहिए। हम अक्सर अनजाने में अपशिष्ट और गंदगी को जल स्रोतों या अन्य स्थानों पर डालकर प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं, जिससे पर्यावरण को हानि होती है। इसी चिंतन से प्रेरित होकर, ‘प्रोजेक्ट अमृत‘ जैसी सामाजिक पहल की शुरुआत की गई है, जो जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिवस को समर्पित इस पुनीत सेवा अभियान में हर संत को जल संरक्षण की दिशा में योगदान देने का अवसर मिला। यह पहल न केवल घाटों और जलस्रोतों की स्वच्छता पर केंद्रित थी, बल्कि घरों में छोटी-छोटी आदतों के माध्यम से जल बचत को भी प्रोत्साहित करती है जिससे जल का सम्मान हो और यह अमूल्य संसाधन आने वाली पीढ़ियों के संरक्षित रह सके।
आज ब्रांच दुर्ग भिलाई द्वारा आयोजित इस अभियान में दुर्ग की महापौर अलका बाघमार ने उपस्थित होकर सेवादरियो का उत्साह वर्धन किया ।
उन्होंने अभियान की प्रसंशा करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत
अभियान के माध्यम से जल संरक्षण जल जनित रोगों और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। यह सराहनीय है।
इस अभियान में सैकड़ो सेवादरियो व बहनों ने योगदान दिया।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?