हर साल कि तरह सवा लाख शिवलिंग का महा रुद्राभिषेक महाशिवरात्रि का आयोजन किया गया संजय सिंह,नीलू सिंह द्वारा



हर साल कि तरह महाशिवरात्रि का आयोजन किया गया संजय सिंह,नीलू सिंह द्वारा सिंधिया नगर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व ये महादेव जी माता पार्वती जी कि भारत के साथ एक दिन पहले जैसा कि संजय सिंह ने बताया कि शिवरात्रि से एक दिन पहले महादेव जी माता पार्वती जी कि हल्दी मेहंदी संगीत का आयोजन रखा जाता है जिसमें सभी महिलाएं बहुत ही सुन्दर सुन्दर आयोजन रखते हैं हल्दी मेहंदी संगीत कर बहुत खुश हो कर बाबा महादेव जी की पूजा भजन कीर्तन भी करते हैं और साथ ही भण्डारा भी रहता है और फिर दुसरे दिन महाशिवरात्रि को हर साल कि तरह सवा लाख शिवलिंग से रुद्राभिषेक किया जाता है जिसमें में काफी भक्त इछुक होकर इस पूजा में शामिल होते हैं और इस पूजा में 3 दिन पहले से ही सभी तैयारियां शुरू कर दी जाती है और महा भण्डारा का आयोजन रखा जाता है संजय सिंह, नीलू सिंह द्वारा ये शिवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है







