May 17, 2025

*तिरंगा यात्रा में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर*

0
Bhilai Durg Times

* तिरंगा यात्रा में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर तिरंगा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब ग्रामीणों ने दिया एकजुटता और देश भक्ति का संदेश.. ..भारत माता की जयकारों से गूंज उठा आसमान …ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की आन, बान और शान, भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन अनुसार आज दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निकुम में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया

गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री प्रीतपाल बेलचंदन , मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख,जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा, जनपद सदस्य श्रीमती लीना रूपेश देशमुख , सरपंच भागवत पटेल, उपसरपंच गोपेन्द्र साहू, महामंत्री पुराण देशमुख , सोसाइटी अध्यक्ष भैयालाल साहू गोलू मनोज चंद्राकर, नूतन निर्मलकर, पवन देवांगन, मुन्ना देशमुख, हीरालाल साहू, वेदप्रकाश देशमुख, हेमंत यादव, उत्तम देशमुख, राजेश साहू, ढालसिंह भारती, बांसती साहू, मीरा साहू, यशोदा पारधी, गौरी यादव, पारख चंद साहू, अजय चौहान, तिलक चंद्राकर, जितेंद्र, मुकेश चंद्राकर, धर्मपाल पिपरिया, एसडीएम हरवंश मीरी, जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे , तथा बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा संस्कृति मंच से निकाली गई। और गांव के विभिन्न गलियों से भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायत भवन में समापन हुआ जिसमें सभी सभी वर्गों के लोग भारत माता की जय अमर जवान की जय के गगनभेदी नारों से आसमान गूंज उठे। साथ ही हाथ में तिरंगा थामे शामिल हुए इस तिरंगा यात्रा ने देशभक्ति, एकता एवं राष्ट्रीय गौरव का सशक्त संदेश दिया।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज का भारत नया भारत है, जो किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। हमें सर झुकाने की जरूरत नहीं होगी, हमारा डंका पूरी दुनिया में बजेगा। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी की कुशल नेतृत्व के कारण पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है और पाकिस्तान का आतंकवाद को शह देने का चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है बंद नहीं हुआ है। हमें हमारी सेना एवं नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है उनके हाथों में देश सुरक्षित है। आगे श्री चंद्राकर ने कहा आज छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन अनुसार सभी जगह तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है आप सभी से निवेदन करता हूं कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सेना के जवानों के सम्मान के लिए इस तिरंगा यात्रा का हिस्सा बने।इस अवसर पर प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत का नया पैमाना तय किया जा रहा है जिसमें देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। हमारे सैनिकाें पर हमें पूरा विश्वास है उनके शौर्य और पराक्रम से हमारा देश सुरक्षित है। पहलगाम आतंकवादी हमला का जवाब ऑपरेशन सिंदूर हमारे अभिमान का प्रतीक है एवं माता बहनों की उजड़ी मांग के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?