May 17, 2025

।मूलभूत सुविधा के कार्यों में तेजी लाने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा समस्याओं की गठरी न बांधे,लेटलतीफी पर ठेकेदारों को समझाइश दी गई

0
Bhilai Durg Times

-कार्यालय से ज्यादा फील्ड में समय बिताएं अधिकारी, गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें निर्माण कार्य:महापौर

दुर्ग/17 मई। नगर पालिक निगम। आज महापौर श्रीमती अल्का बाघमार द्वारा लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर के साथ अधिकारियों एवं ठेकेदारों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों में प्रगति की समीक्षा की।महापौर श्रीमती बाघमार ने अधिकारियों वार्ड-वार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाकर समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ठेकेदारों के भरोसे न रहकर स्वयं फील्ड का दौरा करें और कार्यों की प्रगति देखें।उन्होंने शासकीय काम-काज में आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण पर जोर दिया।

बैठक में कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,वीपी मिश्रा,राजकुमार,संजय ठाकुर,भवन अधिकारी गिरीश दीवान,विनोद मांझी,अपर्णा मिश्रा,प्रेरणा दुबे,करण यादव सहित अधिकारी/ निगम के समस्त ठेकेदार मौजूद रहें।

उन्होंने निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।

प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर ने कहा अधिकारीगण,पटवारियों के साथ टीम बनाकर शहर क्षेत्र अंतर्गत जितने भी शासकीय भूमि है उन्हें चिन्हाकिंत करने के निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि शहर क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में लेटलतीफी पर कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता द्वारा ठेकेदार के साथ बैठक में कहा शहर में निर्माण कार्य पर जोर दिया गया साथ ही विधायकनिधि,सांसदनिधि,महापौर निधि,पार्षद निधि,15वे वित्त मद सहित अन्य नालीनिर्माण,सार्वजनिक भवन सहित अन्य सामाजिक भवन ,मुक्तिधाम निर्माण,गार्डन, डामरीकरण, सीसी सडक़, पेवर ब्लाक,सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, सार्वजनिक शौचालय के साथ अन्य मदों से शुरू होने वाले कार्यो के बारे में अधिकारियों से जानकारी लिए।जन संपर्क/राज बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?